रतलाम मेडिकल कॉलेज की कोरोना जांच लैब को एम्स भोपाल से मिली संबद्धता, 10 दिन में आएगी पीसीआर मशीन
अप्रैल अंत तक रतलाम मेडिकल कॉलेज की लैब में कोरोना संक्रमित मरीज की जांच होने लगेगी। माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शुरू होने जा रही इस लैब को एम्स भोपाल से संबंद्धता मिल गई है। टेक्निकल इनपुट और स्टाफ को ट्रेनिंग वहीं मिलेगी। कॉलेज प्रबंधन ने लैब के लिए उपकरण, जो वर्तमान में उपलब्ध है। उनके सहित लैब के…