चेन्नई में फंसे मध्य प्रदेश के 21 मजदूर दाने-दाने को तरसे; बोले- हमें कोरोना बाद में मारेगा, उसके पहले भूख मार देगी

मजदूरी करने चेन्नई के नजदीक गाजीपुरम पहुंचे सतना जिले के 21 मजदूर लॉकडाउन के चलते वहां फंस गए हैं। इनमें सतना जिले के नागौद तहसील के उरादान, पतवारा, अमकुईंया गांवों के मजदूर शामिल हैं।  कैलाश ने कहा कि हमेें कोरोना बाद में मारेगा, उसके पहले भूख मार देगी। हम अपनी मध्य प्रदेश सरकार से निवेदन करते हैं कि हमे घर आने के लिए साधन मुहैया कराएं। वरना हम चेन्नई से 1825 किलोमीटर दूर सतना के लिए पैदल ही चल देंगे। मजदूरों ने अपने नाम और आधार नंबरों की सूची भी वाट्सएप पर भेजी है। 


कैलाश ने बताया कि हम 2 मार्च को ट्रेन से चेन्नई पहुंचे थे, यहां से 12 किलोमीटर दूर गाजीपुरम में एक बिल्डिंग निर्माण में मिस्त्री और श्रमिक का काम रहे हैं। लॉकडाउन के कारण 20 मार्च को सारे काम धंधे बंद हो गए। हमारी साइट भी बंद हो गई। मजदूरी के एवज में जो पैसे मिले थे, वो अब खत्म हो चुके हैं से पैसे मांगे तो जवाब मिला, जितना काम किया था, उतने पैसे दे दिए हैं। अब और नहीं दे सकता। 


 


Popular posts
15 करोड़ की आबादी वाले रूस में सिर्फ 495 कोरोना संक्रमित, 6 लाख जनसंख्या वाले लग्जमबर्ग में यह आंकड़ा 8 मौतों के साथ 1100; पुतिन की रणनीति कारगर रही
भोपाल, इंदौर और उज्जैन को छोड़कर प्रदेश में समर्थन मूल्य पर खरीदी 15 अप्रैल से, एक बार में 10-12 किसान बुलाएंगे
सिंगरौली: सासन डैम हादसे में लापता 4 लोगों का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग
194 देशों में 19 हजार 744 मौतें: भारतीय मूल के मशहूर शेफ फ्लॉयड कार्डोज का निधन; ब्रिटेन में प्रिंस चार्ल्स संक्रमित