सिंगरौली: सासन डैम हादसे में लापता 4 लोगों का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

रिलायंस सासन पावर के ऐश डैम फूटने में लापता चार लोगों का रविवार को भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। रविवार को घटना का तीसरा दिन था और काफी बड़े क्षेत्र में फैला डैम से निकला मलबा काफी हद तक सूख भी गया था। ऐसे में जिला प्रशासन ने सुबह करीब 6 बजे से ही रेस्क्यू टीमों को सर्चिंग के लिए उतार दिया था। दूसरी ओर कलेक्टर सिंगरौली ने सासन पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके सिंह को शोकॉज नोटिस देते हुए तीन दिन में अपना पक्ष रखने कहा है। कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच का जिम्मा अपर जिला मजिस्ट्रेट बीके पांडेय को सौंपा है।



रेस्क्यू टीमों में 2 टीमें बनारस से आए एनडीआरएफ के 30 सदस्यीय दल की बनाई गई थी, जबकि इसके अलावा प्रशासन, पुलिस व अन्य लोगों समेत कुल करीब 300 लोगों की कुल 9 संयुक्त टीमें भी बनाई गई थी। जिन्हें मुख्य घटना स्थल ग्राम सिद्धिकला में क्षतिग्रस्त डैम व उसके आसपास के एरिया से लेकर डैम के मलबे से पटे गोहबैइया नाला के दोनों तरफ के एरिया की जिम्मेदारी सौंपी गई। ये सभी टीमें अपने दायरे के 2-3 किलोमीटर तक के किनारे के क्षेत्र व बीच के क्षेत्र में अलग-अलग तरीकों से लापता लोगों की खोजबीन करते रहे। खोजबीन के लिए लंबे-लंबे बांस को मलबे से पटे नाले के बीच व किनारे में डाल-डालकर टटोला गया, लेकिन किसी भी टीम के हाथ लापता लोगों का कोई सुराग नहीं लगा। 



इधर, कलेक्टर  केवीएस चौधरी का कहना है कि सर्चिंग जारी है।  अभी तक लापता चारों लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है। मैं व एसपी भी मौके पर लगभग पूरे समय थे। सोमवार को भी सर्चिंग जारी रखेंगे।


Popular posts
चेन्नई में फंसे मध्य प्रदेश के 21 मजदूर दाने-दाने को तरसे; बोले- हमें कोरोना बाद में मारेगा, उसके पहले भूख मार देगी
194 देशों में 19 हजार 744 मौतें: भारतीय मूल के मशहूर शेफ फ्लॉयड कार्डोज का निधन; ब्रिटेन में प्रिंस चार्ल्स संक्रमित
15 करोड़ की आबादी वाले रूस में सिर्फ 495 कोरोना संक्रमित, 6 लाख जनसंख्या वाले लग्जमबर्ग में यह आंकड़ा 8 मौतों के साथ 1100; पुतिन की रणनीति कारगर रही
भोपाल, इंदौर और उज्जैन को छोड़कर प्रदेश में समर्थन मूल्य पर खरीदी 15 अप्रैल से, एक बार में 10-12 किसान बुलाएंगे